Utpanna Ekadashi 2020: उत्पन्ना एकादशी शुभ मुहूर्त | उत्पन्ना एकादशी पारण मुहूर्त | Boldsky

2020-12-09 135

Utpanna Ekadashi 2020 Date: Ekadashi date has special significance in Hinduism. This fast has been said to end all suffering. Lord Vishnu is worshiped on Ekadashi date. All kinds of sorrows are destroyed by this.This time, Utpana Ekadashi is on December 11, Friday. Lord Vishnu's infinite grace always remains on the person who observes Utpana Ekadashi fast. Know Utpanna Ekadashi Shubh Muhurat and Utpanna Ekadashi Paran Muhurat.

एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस व्रत को सभी दुखों का अंत करने वाला कहा गया है. एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इससे सभी प्रकार के दुखों का नाश होता है.इस बार उत्पन्ना एकादशी 11 दिसंबर, शुक्रवार को है. जो व्यक्ति उत्पन्ना एकादशी का व्रत करता है उस पर भगवान विष्णु की असीम कृपा सदैव बनी रहती है.एकादशी को साल में कभी भी शुरू नहीं किया जा सकता. इसे सिर्फ उत्पन्ना एकादशी से ही शुरू कर सकते हैं.

#UtpannaEkadashi2020 #UtpannaEkadashiShubhMuhurat

Free Traffic Exchange